@shahzadahmed
उस जगह का नाम सुनते ही लोगों के दिमाग चलते तो है परन्तु काम करना बंद कर देते है
यह वक़्त दुनिया पर काफी मुश्किल और दुःखद है, लोग घरों में बंद है और अपनी जिंदगी जी रहे है जैसे तैसे। कोई भी वर्ग इससे अछूता नहीं। दिल्ली का जाना माना, जिसकी बातें लोग करते तो है बस दबी जुबान से, जी हां वही दिल्ली का रेड लाइट एरिया जी बी रोड। जहां सेक्स वर्कर्स अपना और अपने बच्चो को पालती है और जीवन यापन करती है। इस दुःखद खड़ी में उनकी जिंदगी भी रुक गई हैं ना खाने का सामान ना ही राशन की राहत।
एसे समय में फरिश्ता बनकर आई ( Givers For A Cause Trust) की रचना मालिक
जब सेक्स वर्करस की कहानी सुनी, लगा कि उनके पास खाने को राशन उपलब्ध नहीं तो, उनकी पेट की भूख मिटाने और तकलीफ सुनने सामने आयी और मदद की। रचना मालिक ने सूखा राशन भी वितरित किया।
सेक्स वर्कर्स के बच्चो के लिए चॉकलेट, बिस्केट, और कोल्ड्रिंग बांटी। उन सेक्स वर्करों को सेंट्री नेपकिन भी दिए। यही नही फाउंडेशन के लोगो से प्रेरित होकर और लोग भी आगे आए मदद करने के लिए, और कुछ लोगो ने हमेशा की तरह नजर चूरा ली। आप सभी से अपील हैं जितना हो सके लोगो की मदद कीजिए। घर पर रहे, सुरक्षित रहें।
Tags #sexworkers #lifeduringcovid19 #sexworkerslife #coronavirus