@shahzadahmed
लवकुश लीला के प्रचार मंत्री संजय मित्तल ने कहा कि कोविड़ 19 के चलते हम सरकारी गाइड लाइन का पालन करते हुए हम सीमित दर्शकों के साथ मंचन कर रहे है , डीडीएमए सहित सरकारी दिशा निर्देश मिलने के मैदान में सोशल डिस्टन्स नियमो का पालन करते हुए सीट लगाए गए है। मैदान में किसी भी आपदा से निबटने के लिए हर समय दो ऐम्ब्युलन्स और अस्थायी डिस्पेंसरी भी बनाई गई है।
बॉलीवुड के कई मंझे हुए कलाकार अभिनय कर रहे है ।मंच पर ऐक्ट्रेस समीक्षा भटनागर , गगन मलिक, प्रेरणा त्रिवेदी ,जस्सी गिल सहित सतर से ज़्यादा कलाकार अपना अपना किरदार निभाते नजर आए।रावण के किरदार में नजर जस्सी गिल छा गये। लव कुश लीला में तीसरी बार प्रभु श्रीराम का किरदार निभा रहे गगन मलिक की दर्शकों में लोकप्रियता है। आज मंच पर रावण द्वारा धूम्ररक्ष को युद्ध में भेजना, युद्ध में रावण का आना, कुम्भकरण को जगाने से लेकर कुम्भकरण वध से अतिकाय आदि रावण के पुत्रों के वध तक की लीला का मंचन किया गया।