@shahzadahmed
घटना आप जानते हैं, लेकिन इसके पीछे की कहानी नहीं!
यह 18 सितंबर, 2016 की बात है। इस दिन उरी, कश्मीर में हमारे सुरक्षा बलों पर घातक हमला हुआ। 10 दिनों के बाद इसका बदला लेने के लिए हुई एक सर्जिकल स्ट्राइक। हालांकि यह घटना सभी जानते हैं। लेकिन इसके पीछे की साजिश और भारतीय सेना ने जिस तैयारी के साथ बदले की कार्रवाई को अंजाम दिया था, उसके बारे में लोगों को कम ही पता है। पहली बार इस कहानी से परदा उठाने के लिए सोनी लिव अपने अगले ओरिजिनल ‘अवरोध : दि सीज़ विदइन’ में इस ऐतिहासिक घटना को पूरी प्रामाणिकता से पेश करने जा रहा है। दस पार्ट वाली यह सीरीज 31 जुलाई से प्लेटफॉर्म पर लाइव होगी।यह ‘डर क्या होता है, यह हम वाकई नहीं जानते’ यह राहुल सिंह और शिव अरूर की मशहूर किताब ‘इंडिया मोस्ट फियरलेस’ के पहले अध्याय पर आधारित है। अप्लॉज एंटरटेनमेंट के लिए इसे समर खान के इरादा एंटरटेनमेंट एलएलपी ने निर्मित किया है। अवरोध की कहानी दरअसल एक मिशन के इर्द-गिर्द घूमती है। महीनों के शोध और सैन्य अधिकारियों से सलाह-मशविरे के बाद इस कहानी को विभिन्न नजरियों से समझा गया। अवरोध दर्शकों को पूरी घटना प्रामाणिकता और दिलचस्प अंदाज में दिखा सकें, इसके लिए निर्माताओं ने पूरे दो साल तक इस सीरीज पर मेहनत की है।राज आचार्य ‘अवरोध’ के डायरेक्टर हैं। अमित साध मेजर टैंगो की भूमिका में हैं। मेजर टैंगो 35 वर्षीय रियल-लाइफ हीरो का ऑनलाइन संस्करण है, जो पूरे मिशन का नेतृत्व करता है और उसका साथ देने के लिए दर्शन कुमार, पवैल गुलाटी, नीरज काबी, मधुरिमा तुली, अनंत महादेवन, विक्रम गोखले और आरिफ जकारिया जैसे एक्टर्स की फौज खड़ी है।
Tags #sonyliv #series #avrodh #entertainment