5 लोगों को दिल्ली और पंजाब पुलिस के साथ द्वारका मोड़ के पास मेट्रो पिलर 768 में गोलीबारी में गिरफ्तार किया। किसी को चोट आने की कोई खबर नहीं है. इस शूटआउट १२ पिस्तौल और 100 गोलियां बरामद की गईं।
ऑपरेशन को दौरान यहां 30 राउंट गोलियां चली.
बदमाश पंजाब के मोस्ट वांटेड अपराधी है और यह सभी हथियारों के दम पर गाड़ियां लूटा करते थे. उत्तम नगर और द्वारका के बीच बिंदा पुर इलाके में इनके छिपे होने की पुलिस को सूचना मिली थी.