Press- Release Anti-Smoking Campaign
भारत में, लगभग हर दिन, 15 वर्ष की आयु से कम के अधिकांश बच्चे पहली बार तंबाकू या सिगरेट को चखने का प्रयास करते है, जिनकी संख्या लगबग 55000 से भी अधिक है| आंकड़े देखे तो तक़रीबन दस लाख भारतीय बच्चों तंबाकू के आदी है। और उनमें से एक तिहाई इस लत के कारण एक दर्दनाक मौत मरने की संभावना है|
इन्ही चिंताओं पर प्रकाश डालते हुए डॉ प्रियंका गुप्ता, जो की एसोसिएट प्रोफेसर है बाल रोग की, बताती है “दोनों सक्रिय और निष्क्रिय धूम्रपान बच्चों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है और इसलिए माता-पिता को भी उनके धूम्रपान गतिविधियों से सावधान रहना चाहिए।
एक दिल्ली स्थित डॉक्टरों के संगठन कल्पवृक्ष ने, धूम्रपान के विषय को ध्यान में रखते हुए कहा की धूम्रपान दोनों सक्रिय और निष्क्रिय रूप से करने से हानि पहुंचती है, और इसी गम्भीर विषय को लोगों से परिचित कराने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित कर रहे है|
एक्टिविटीज जैसे ड्राइंग प्रतियोगिता, स्वास्थ्य व्याख्यान और इन विषयों पर विचार-विमर्श करने हेतु दिल्ली हाट, जनकपुरी, में 08 मई को सुबह 11am से शाम 06 बजे तक एंटी – स्मोकिंग कैंपेन का कार्यक्रम रखा गया है. इसी विषय पर, “हम युवाओं में धूम्रपान से परहेज की आदत विकसित करने की कोशिश करेंगे” डॉ विपिन गुप्ता, दंत सर्जन ने कहा।
हेल्थ इज़ वेल्थ का स्लोगन ही एंटी – स्मोकिंग कैंपेन का आदर्श है और इसी कार्यक्रम में ध्यान फाउंडेशन, के लोग हमे योग से सम्बंधित हीलिंग क्रिया और शुद्धिकरण के लिए हवन करना बताएगे |
धूम्रपान संबंधित मुद्दों पर गणमान्य व्यक्तियों द्वारा लेक्चर सेशंस होगे आयोजक डॉ नितिन शाक्य ने कहा, कार्यक्रम में इमरजेंसी कॉल्स और बेसिक फर्स्ट ऐड की वर्कशॉप डॉक्टरों और विभिन्न संस्थानों के विशेषज्ञों द्वारा कराई जाएगी |
8 मई को Mother’s day को ध्यान में रखते हुए एक इंटरैक्टिव सेशन भी रख गया है, जिसमे बच्चे अपनी माओ को नॉमिनेट करेंगे और अपनी सक्सेस स्टोरी में अपनी माँ का रोले बताएगे . और इस कार्यक्रम के जरिये कल्पवृक्ष माओ का अभिनंदन करेगा |
कल्पवृक्ष की सदस्य रावी ने लोगो से आग्रह किया है की कल्पवृक्ष के इस कार्यक्रम में हमारे साथ हाथ मिलाये और इस सामाजिक और जागरूकता कार्यक्रम का एक हिस्सा बने|